गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड के विश्वास खानी पंचायत के संग्रामपुर गांव में एक मछली पालन व्यवसायी को बड़ा नुकसान हुआ है। मकसूद अली नामक व्यवसायी का तालाब है, जिसमें वे मछली पालन कर रहे थे। लेकिन किसी ने दुश्मनी के कारण तालाब में जहर डाल दिया, जिससे लाखों रुपए की मछलियां मर गईं।
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पहले से ही उनके साथ विवाद चल रहा था और धमकी दी गई थी कि न तो तुम्हें मछली खाने देंगे और न ही तुम खाओगे। इसके बाद रात में यह घटना घट गई। परिजनों का कहना है कि पूर्वजों से जमीन जायदाद का विवाद चल रहा है, जिसके कारण यह घटना हुई है।
पुलिस में शिकायत
मकसूद अली ने स्थानीय हनवारा थाना में आवेदन दिया है, जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी राजन कुमार राम कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि अगर इसमें जो भी व्यक्ति दोषी पकड़ा जाएगा, तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।
व्यवसायी को लाखों का नुकसान
इस घटना से मकसूद अली को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। व्यवसायी ने बताया कि उन्होंने तालाब बनाकर मछली का बीज डाला था और उसी से अपना भरण-पोषण कर रहे थे। लेकिन दुश्मनी के कारण किसी ने तालाब में जहर डाल दिया, जिससे उनकी सारी मछलियां मर गईं।
