भाकपा माले के नेतृत्व में बिष्णुगढ़ सात मिल चौक को किया गया जाम

हजारीबाग (झारखंड) 9 जुलाई आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए बिष्णुगढ़ सात मिल चौक में सैकड़ों की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता उतरकर रोड को जाम किया गया। बताया जाता है कि ट्रेड यूनियन के आवाहन पर 9 जुलाई को संपूर्ण भारत बंदी के दौरान विष्णुगढ़ सात मिल चौक पर 9:00 बजे से 11:30 बजे तक विष्णुगढ़ सात मिल चौक को बंद किया गया । बंदी में माल बाहक एवं लंबी दूरी कि वाहनों की लम्बी कतारें लग गई थी जाम का नेतृत्व माले के वरिष्ठ नेता शेख तैयब प्रखंड सचिव घनश्याम पाठक जिला सदस्य जानकी शर्मा दुलारचंद प्रसाद आरिफ अंसारी आलम अंसारी रामेश्वर दास के अलावे झंडा बैनर के साथ सैकड़ों की संख्या में उतरकर जाम किया गया। जाम के दौरान नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूर किसानों के हक में बनाए गए कानूनों को साजिश के तहत रद्द करने व नए चार काले कानून थोपने की प्रक्रिया चल रही है जो सफल नहीं होने दिया जाएगा इस दौरान नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों और कॉर्पोरेट घरानों की तरक्की के लिए सभी मजदूर विरोधी कानूने थोपने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं यह भारत में नहीं चलने दिया जाएगा बंदी में भोला प्रसाद सिंह गोविंद रविदास उत्तम महतो मेहिलाल बेसरा मनोज मंडल महादेव मंडल ताज अंसारी निर्मल कुमार महतो बिरसा सिंह गुलाब सिंह संतोष कुमार यादव मनोज कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।बंदी को व्यवस्थित रखने के लिए बिष्णुगढ़ थाने कि पुलिस प्रशासन मुस्तादी से मोर्चा संभाले हुए थे ।
