कृषि मंत्री के साथ चैंबर की बैठक
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने आज माननीय कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर, उन्हें कृषि विभाग का प्रभार ग्रहण करने पर बधाई दी। राज्य की कृषि मंडियां सशक्त हों, ट्रेडर्स और कृषकों के आपसी समन्वय से राज्य में मंडियों का विकास हो, कृषकों का उत्थान हो और मंडी में व्याप्त असुविधाओं के समाधान पर चैंबर और माननीय मंत्री की सकारात्मक वार्ता हुई।
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बाजार समितियों में रिफॉर्म की आवश्यकता बताते हुए बाजार समितियों का रि-कंस्ट्रक्शन और बाजार समितियों में ओपन वेयरहाउस की सुविधा उपलब्ध कराया जाने की बात कही। यह भी सुझाया कि झारखण्ड में उत्पादित उत्पाद को अन्य देशों में निर्यात की सुविधा उपलब्ध कराने से भी कृषकों को प्रोत्साहित करने में सहयोग किया जा सकता है। कृषि मंडियों की दयनीय व्यवस्था पर चिंता जताते हुए बाजार समितियों के डेवलपमेंट हेतु व्यापारी, किसान और विभागीय अधिकारियों की एक को-ऑर्डिनेशन कमिटी का गठन करने का भी उन्होंने सुझाव दिया। राज्य की बाजार समितियों में सडक, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी के साथ ही मरम्मती के अभाव में जर्जर हो चुकी दुकानों पर भी चैम्बर द्वारा चिंता जताई गई।
माननीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखण्ड की कृषि मंडियों को मॉडल कृषि मंडी के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जताते हुए, व्यापारियों के समन्वय से कार्य को गति देने की बात कही। उन्होंने जल्द ही चैंबर भवन में आकर व्यापारियों के साथ वृहद् स्तर पर बैठक करने के लिए भी आश्वस्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार और श्रम उप समिति के चेयरमेन प्रमोद सारस्वत शामिल थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।
आदित्य मल्होत्रा सुनिल सरावगी