मुंगेर विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आज,,
कुलाधिपति लेंगे हिस्सा,
सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था,
पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक,,
सज्जन कुमार गर्ग
मुंगेर।मुंगेर विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह बुधवार 20 दिसंबर यानि आज आयोजित होगा है। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह और कुलाधिपति के आगमन को लेकर तैयारियों का अंतिम चरण में हैं।
दरअसल, मुंगेर विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह कल डीजे कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। सुबह 11 बजे कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेन्द्र विश्ववनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। कुलगीत के बाद राज्यपाल टॉपर्स के बीच मेडल और डिग्री का वितरण करेंगे।
दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के अतिरिक्त उनकी पत्नी अनघा राजेंद्र आर्लेकर तथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. राजा राम शुक्ला शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी विश्वविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उधर, पूरे दिन विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर श्यामा राय तथा कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर का अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चलता रहा।गौरतलब है कि मुंगेर विश्व विद्यालय एक राज्य विश्वविद्यालय है और 18 मार्च 2018 को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के विभाजन के माध्यम से स्थापित किया गया था। विश्वविद्यालय ने 2018-19 शैक्षणिक वर्ष से अकादमिक रूप से संचालन शुरू किया गया। उसके बाद यह पहला दीक्षांत समारोह है। दुसरी ओर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के द्वारा महामहिम राज्यपाल, बिहार के आगमन को लेकर सभी अनुमंडल पुलिसट पदाधिकारी, थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को पुलिस केंद्र, मुंगेर में अपने-अपने दायित्वों को लेकर ब्रिफिंग किया गया एवं सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है l
करंट खबर