मुख्यमंत्री हेमंत ने सेरेंगसिया को दी करोड़ों की सौगात; मंईयां सम्मान योजना को लेकर कह दी ये बात हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ 1837 में हुए विद्रोह के महानायकों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने 315 करोड़ रुपये की 178 योजनाओं का शिलान्यास और 96 करोड़ की 68 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने केंद्र सरकार पर तंज भी कसा। सीएम हेमंत सोरेने और विधायक कल्पना सोरेन ने महानायकों को किया नमन हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ 1837 में हुए विद्रोह के महानायकों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने 315 करोड़ रुपये की 178 योजनाओं का शिलान्यास और 96 करोड़ की 68 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने केंद्र सरकार पर तंज भी कसा। सीएम हेमंत सोरेने और विधायक कल्पना सोरेन ने महानायकों को किया नमन सेरिंगसिया शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री ने पत्नी संग कोल विद्रोह के महानायकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
315 करोड़ रुपये की 178 योजनाओं का किया शिलान्यास, 96 करोड़ की 68 योजनाओं का किया उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया पहुंचे।

सीएम सोरेन सेरेंगसिया में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ 1837 में हुए विद्रोह के महानायकों को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित शहीद दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कोल विद्रोह के महानायकों एवं अमर वीर शहीदों को नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों ने लड़ कर झारखंड लिया है, अब अधिकार भी लड़कर ही लेंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया गया। इसमें झारखंड और आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं दिया गया। हम आदिवासियों ने झारखंड को लड़ कर लिया है तो अपने अधिकार भी लड़कर ही लेंगे। उन्होंने कहा कि खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड पूरे देश को जगमग कर रहा है। यहां से देश का खजाना भर रहा है, लेकिन झारखंड सरकार को उनका अधिकार नहीं दिया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि भाजपा वालों ने 15-20 वर्ष तक राज्य में शासन कर झारखंड का बुरा हाल कर दिया गया है। विगत पांच साल सिर्फ झारखंड को अस्थिर करने में लगे रहे, यहां तक कि झूठा आरोप लगा कर मुझे जेल भेज दिया गया।
लेकिन आदिवासी किसी के आगे झुकने वाला नहीं है। हम कभी हार नहीं मानते हैं। इस बार जनता से फिर से पूरा समर्थन दिया है जिससे झारखंड में बदलाव और विकास तेजी से होगा।
हम केवल झारखंड में महिलाओं को दे रहे 15 हजार करोड़ : हेमंत
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय बजट में पूरे देश की महिलाओं के लिए मात्र 26 हजार करोड़ रुपये रखे हैं जबकि झारखंड पूरे देश में अकेला राज्य है जिसने सिर्फ महिलाओं के विकास के लिए 15 हजार करोड़ कर बजट रखा है।
झारखंड सरकार महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक व मानसिक विकास को मजबूत करने में लगी है। प्रत्येक महिला को 2500 रुपये प्रत्येक माह झारखंड सरकार दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के पास पैसा देखकर चतुर लोग गांव पहुंचेंगे। तरह-तरह का प्रलोभन देकर पैसा लेने का प्रयास करेंगे। ऐसे लोगों से बच कर रहना है। महिलाओं के लिए झारखंड सरकार मंईयां सम्मान राशि खर्च करने का प्लान भी तैयार कर रही है। लाभुकों को वितरित किया नियुक्ति पत्र।
कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने 315 करोड़ रुपये की 178 योजनाओं का शिलान्यास और 96 करोड़ की 68 योजनाओं का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर 54 हजार 945 लाभुकों के बीच 362 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों के वितरण के साथ-साथ 135 लाभार्थियों के बीच नियुक्ति पत्र भी बांटे।
इस मौके पर परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, मझगांव विधायक निरल पुरती, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू, मनोहरपुर विधायक जगत मांझी समेत प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
