गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज आयोजित जनता दरबार में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी–अपनी समस्याएँ जिला दंडाधिकारी–सह–उपायुक्त हेमंत सती के समक्ष रखीं। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने सभी आवेदकों की बात गंभीरता से सुनी और तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त श्री सती ने स्पष्ट कहा कि “जनता की सुनवाई जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही या देरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

जनता दरबार में आये हुए आवेदकों द्वारा जिन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया, उनमें शामिल थे—
- राजस्व एवं भूमि से संबंधित विवाद,
- सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में आ रही बाधाएँ,
- शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे,
- विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने से संबंधित शिकायतें।
उपायुक्त ने सभी प्राप्त आवेदनों की भौतिक जांच कर त्वरित निवारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हर शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई हो और उसकी प्रतिपुष्टि अनिवार्य रूप से उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का पारदर्शी, संवेदनशील एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है और जिला प्रशासन इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
जनता दरबार के दौरान लोगों में प्रशासन से समाधान की उम्मीद और भरोसा साफ देखने को मिला।

