पोड़ैयाहाट प्रखंड में पार्क बनाने के नामपर दलितों के घर तोड़ने की आदेश के खिलाफ दलित महापंचायत आयोजित, विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ प्रस्ताव पारित!
आज दिनांक 30/12/2023 को गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट स्टेडियम में दलित महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में पूरे संताल परगना प्रमंडल के दलित,आदिवासी एवं मुस्लिम समुदाय के युवा एकजुट हुए। यह दलित महापंचायत पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने के भूखंड पर एक पार्क के निर्माण हेतु शिलान्यास के कारण उक्त भूखंड के एक छोटे से हिस्से में झुपर दास जो अपना मकान बनाकर परिवार के साथ विगत 40 वर्षों से भी अधिक समय से शांतिपूर्वक जीवन-यापन कर रहे हैं। अब पार्क बनाने के लिए उनके घर को खाली करवाकर तोड़ने हेतु दबाव प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार बनाया जा रहा है। इस बात से संथाल परगना प्रमंडल में निवास कर रहे अनुसूचित जाति समुदाय के लोग काफी आक्रोशित है। इस कारण आज दिन के 11:00 बजे से पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय के सामने पोड़ैयाहाट थाना के समीप अवस्थित स्टेडियम में समाज के लोग दलित महापंचायत में उपस्थित हुए। इस महापंचायत में पूरे प्रमंडल के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। इस महापंचायत में निम्न प्रमुख प्रस्ताव पारित हुए:-
- झुपर दास अपने घर को स्वयं खाली नही करेंगे। यदि कोई भी व्यक्ति झुपर दास के घर को तोड़ने जाएंगे तो उसपर sc/st एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।
- जब तक झुपर दास को उस भूखंड पर स्वामित्व का पट्टा नही दे दिया जाता है तब तक पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को पूरे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के दलित गांवों में घुसने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
इस महापंचायत की अध्यक्षता भीम आर्मी गोड्डा के जिला अध्यक्ष हरेराम अम्बेडकर के द्वारा की गई। इस महापंचायत के उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी के गोड्डा जिला अध्यक्ष तालिब अंसारी को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर वरीय नेता बलराम दास,रितेश कुमार दास, राहुल कुमार दास, भीम आर्मी के दुमका जिलाध्यक्ष निरंजन दास, आजाद समाज पार्टी के दुमका जिला अध्यक्ष सनत हेंब्रम, आसपा के पदाधिकारी वीके यादव,दिलीप यादव,विवेक मिर्धा, गोल्डेन मेहरा, सचिन मेहरा, बीरबल दास, रज्जो ,अजीत कुमार,एडवोकेट शंकर,सुमित मिर्धा,मुकेश दास, सावन दास, संजय असंगा, उमेश दास समेत अन्य सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्यम कुमार ने किया। दलित महापंचायत के आयोजन में मुख्य भूमिका आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने निभाया।