दिनांक 19/12/2023 आंदोलन के चौथे दिन बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय रैयतों की उपस्थिती में मधुबन वाशरी के न्यू यूनिट परिसर में हुई वार्ता : मांग पूरी तक जारी रहेगा आंदोलन
आज मधुबन कोल वाशरी के न्यू यूनिट में आंदोलन के चौथे दिन स्थानीय ग्रामीण एवं परियोजना प्रभावित रैयतों/यूनियन और बीसीसीएल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई, जिसमें बीसीसीएल प्रबंधन ने कहा कि चेन्नई राधा स्वामी आउट सोर्सिंग कंपनी में वैसे ग्रामीण परियोजना प्रभावित लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिनकी जमीन परियोजना में गई है तथा 5 किलोमीटर परिधि के अंतर्गत लोग तथा उच्य शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव वाले उम्मीदवार को भी प्राथमिकता दिया जाएगा I
इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग कंपनी में बहाली के लिए 15 दिनों के अंदर नियोजन पॉलिसी बना कर रोजगार आवश्यकता के अनुसार बहाली की जाएगी I
रैयत विकास कुमार महतो ने कहा कि प्रबंधन द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने की सकारत्मक पहल को देखते हुये चक्का जाम एवं कोयला ढुलाई के ब

