सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, पूर्व पीए ने की फायरिंग की कोशिश; गिरफ्तार
रांची : बीजेपी नेता और दिशोम गुरू शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन पर जानलेवा हमला किया गया है। यह हमला उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष ने किया है। घटना सरायढेला थाना क्षेत्र में घटी थी।
इधर देवाशीष घोष के परिवार वालों ने इस घटना को बताया निराधार, CID जांच करने की मांग कर रहे हैं। इस घटना की जांच करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से परिवार वालों ने लगाई गुहार।
देवाशीष घोष के पिता मनोरंजन घोष ( Ritired Ex Indian Navy) का आरोप है कि उनके बेटे देवाशीष घोष को फसाया गया है। जिस प्रकार से देवाशीष घोष के पिता का कहना है कि सीता सोरेन व उनकी बेटी के द्वारा हमेशा मेरे बेटे देवाशीष को ताना मारा जाता था कि देवाशीष घोष के कारण ही सीता सोरेन विधानसभा चुनाव हार गई है। आरोप यह भी लगा रहे है कि मेरा बेटा दिन रात सीता सोरेन के साथ रहता था, तब तो कभी ऐसी घटना नहीं हुई, यह पूरी तरह से रची रचाई साजिश है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए देवाशीष घोष अपनी गाड़ी से सीता सोरेन को धनबाद ले कर गया था।
मनोरंजन घोष ने यह भी कहा कि देवाशीष घोष जब घर आता था तब काफी मानसिक तनाव में रहता था। पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था। अपनी मां को उसने बताया था कि मुझे आज न कल किसी मुसीबत में फंसाया जाएगा, और वही हुआ।
परिवार वालों ने CID जांच करने की मांग कर रहे हैं।
