भूमि संरक्षण से संबंधित सभी योजनाओं को पूर्ण कर ग्राम सम्पत्ति पोर्टल में संबंधित जीपीएस फोटो अपलोड किए जाएं ;उपायुक्त
आज दिनांक 23.06.2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण से संबंधित बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में भूमि संरक्षण से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली गई। उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को भूमि संरक्षण से संबंधित सभी योजनाओं को पूर्ण करते हुए ग्राम सम्पत्ति पोर्टल में संबंधित जीपीएस फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान भूमि संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया गया कि कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्तमान में चार तरह की योजनाएं जिले में संचालित है। जिसमें मनरेगा निर्मित कूप/भूमि संरक्षण अन्तर्गत तालाब जीर्णोद्वार / परकोलेशन टैंक यो लाभुक को 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर पम्प सेट वितरण किया जाता है। वहीं मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य सहायक कृषि यंत्र जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों/महिला संखी मंडल एवं अन्य को 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर वितरण किया जाता है। एसएमएएम योजनान्तर्गत मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य सहायक कृषि उपकरण सम्मिलत हैं। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों/महिला संखी मंडल/लैम्पस/पैक्स/नावार्ड एवं अन्य कृषक समूहों को 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर वितरण किया जाता है। जबकि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना इस योजनान्तर्गत में बड़ा ट्रैक्टर एवं अन्य सहायक कृषि उपकरण सम्मिलत हैं। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों / महिला संखी भडल/लैम्प्स/पैक्स/नावार्ड एवं अन्य कृषक समूहों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर वितरण किया जाता है। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि भूमि संरक्षण से संबंधित सभी योजनाओं को पूर्ण करते हुए ग्राम सम्पत्ति पोर्टल में संबंधित जीपीएस फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।
