अदाणी फाउंडेशन की ओर से पहाड़िया टोला में 400 कम्बल का वितरण

विधायक मुरारी पासवान के हाथों कंबल वितरण के बाद हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन

पीरपैंती (भागलपुर)।
अदाणी फाउंडेशन की ओर से पीरपैंती प्रखंड के हरिणकोल पंचायत अंतर्गत पहाड़िया टोला गांव में जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच 400 से अधिक कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक मुरारी पासवान के हाथों किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं। उन्होंने पहाड़िया टोला गांव में अदाणी फाउंडेशन की ओर से लगाए गए छह सोलर स्ट्रीट लाइट और 30 फीट ऊंची सोलर हाई मास्ट लाइट का फीता काटकर उद्घाटन भी किया, जिससे गांव में रात्रि के समय रोशनी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में अदाणी पावर द्वारा 2400 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही कंपनी सीएसआर के तहत अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का लगातार निर्वहन कर रही है और स्थानीय समुदाय के समग्र विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है।
कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन और अदाणी पावर के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा हरिणकोल पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, सरपंच बरुन गोस्वामी, बीससूत्री कार्यक्रम कमेटी अध्यक्ष हरेराम शर्मा, वार्ड सदस्य रिजू पहाड़िया सहित कई गणमान्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

