सोहराय पर्व पर पहाड़िया आदिम जनजाति के बीच अदाणी फाउंडेशन द्वारा साड़ी – टी-शर्ट्स का वितरण
पीरपैंती प्रखंड की हरिनकोल पंचायत में सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर अदाणी फाउंडेशन, पीरपैंती द्वारा पहाड़िया आदिम जनजाति समुदाय के लिए एक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक पर्व के मौके पर समुदाय के स्वास्थ्य, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान 300 परिवारों को मच्छरदानियां वितरित की गईं, वहीं 250 महिलाओं को साड़ियां और 300 पुरुषों को टी-शर्ट प्रदान की गईं। यह पहल आदिम जनजाति परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के साथ-साथ उनके पर्व को सम्मान देने की दिशा में की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीरपैंती के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार रहे। उन्होंने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आदिम जनजाति समुदाय के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, समुदाय के गणमान्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
अदाणी फाउंडेशन की ओर से आदिम जनजातियों के समग्र विकास, स्वास्थ्य संरक्षण और सामाजिक सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम लगातार जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।


