जिला परिषद सदस्य का बड़ा आरोप
मनरेगा योजनाओं की हो रही है काला बाजारी।
प्रति योजना लाभुकों से वसूला जाता है 15 से 20 हजार रूपए।
विष्णुगढ़ प्रखंड के मध्य से जिला परिषद सदस्य शेख तैयब ने डीसी नैंसी सहाय को एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें बताया गया है कि विष्णुगढ़ मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राज मोहन वर्मा द्वारा बिरसा सिंचाई कूप योजना में भारी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। साथी कहा की अपने प्रिय जनों को लाभ देने हेतु काम कर रहे हैं bpo। आगे उन्होंने कहा कि ऐसी भर्ष्टाचार आज तक मैंने देखा नहीं था जैसा कि अभी मनरेगा विभाग में किया जा रहा है। दस्तावेज दिखाते हुए श्री तैयब ने कहा कि प्रखंड में 4 सौ 81 बिरसा कूप योजना का ऑनलाइन हुआ है जिसमें मात्र डेढ़ से दो सौ लोगों का नाम अंकित है बाकी दो से ढाई सौ बिना नाम के ही ऑनलाइन किया गया है। इन बेनामी ऑनलाइन किया हुआ लिस्ट बनाकर रखते है ताकी जो पैसे देता है उनका वह नाम डाल देते हैं। ऐसे ही मनमानी तरीके से डोभा में भी घोर अनियमितता बरती गई जिसकी की कोई हद नहीं है। इसी बाबत मैंने डीसी नैंसी सहाय को आवेदन पत्र दिया है जिसकी गंभीरता से जांच करवाने की बात कही और साथ ही कार्रवाई करने की बात कही है। अगर शेख तैयब जी की बात सच है तो प्रखंड में और भी कई जनप्रतिनिधि हैं चाहे मुखिया हो पंचायत समिति सदस्य हो या प्रमुख हो या जिला परिषद सदस्य हो या विधायक हो या सांसद हो उन्हें इन गंभीर मामलों पर आवाज उठानी चाहिए ताकि कोई भी अधिकारी अपनी मनमानी न चला सके आगे शेख तैयब जी ने क्या कहा आइए सुनते हैं।