जिला स्तरीय सिकल सेल एनीमिया निवारण एवं प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय उप समिति की बैठक संपन्न।
◆ आज दिनांक 19.06.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सिकल सेल एनीमिया निवारण एवं प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय उप समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों से सिकल सेल एनीमिया के निवारण तथा प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त के द्वारा सिकल सेल एनीमिया निवारण के लिए वृहत स्तर पर जागरूकता फैलाने के साथ स्क्रीनिंग में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अभियान के तहत स्क्रीनिंग करें एवं लोगों को जागरूक करें। उन्होंने प्रखंड स्तर पर बीआरसी के माध्यम से विद्यालय स्तर पर तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में वैक्सीनेशन डे के दिन लोगों को अवेयर करने एवं स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया।ताकि सिकल सेल एनीमिया से ग्रस्त बच्चों एवं लोगों की पहचान की जा सके और समय पर इसका इलाज किया जा सके। उन्होंने प्रखंड स्तर पर भी इसकी बैठक करने व जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सखी मंडल की दीदियां को भी शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम को लेकर सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।
मौके पर सिविल सर्जन, गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित रहे।
