💥
पत्रकार के घर के बाहर फायरिंग, एसपी ने दो थानों का फोर्स पहुंचाया
सिटी टीआई ने स्वयं फरियादी बन काटी एफआईआर, देहात टीआई भी तफ्तीश करने पहुंचे
बाइक से मुंह बांधकर आए थे आरोपी, एसपी ने मामले में दिखाई गंभीरता
भिण्ड। शहर के गांधी नगर में पत्रकार आनंद कुशवाह के घर के सामने अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की। यह वारदात गुरुवार-शुक्रवार रात की है। मामले की जानकारी लगते ही एसपी असित यादव ने सक्रियता दिखाई और देहात व शहर कोतवाली टीआई को मौके पर भेजा। यहां पहुंची दोनों थानों की फोर्स ने अपने स्तर से मामले की पड़ताल शुरू की। यहां देहात थाना प्रभारी व शहर थाना प्रभारी ने पत्रकार के घर पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज देखी। जिसमें फायरिंग करने वाले युवकों को पहचान नहीं हो सकी। लेकिन फुटेज में एक बाइक पर दो युवक गुजरते और फायरिंग करते नजर आए हैं। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच व आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।
सिटी कोतवाली टीआई ने फरियादी बन कराई एफआईआर
सिटी टीआई प्रवीण सिंह चौहान ने इस मामले में स्वयं फरियादी बन एफआईआर कराई। इस मामले की देर रात जानकारी लगने पर टीआई स्वयं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे