अदाणी पावर प्लांट परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण
गोड्डा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अदाणी पावर प्लांट परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टेशन हेड प्रसून कुमार चक्रवर्ती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
इस अवसर पर प्लांट के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह स्थल पर देशभक्ति गीतों के बीच उत्साह का माहौल रहा। कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं।
ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में स्टेशन हेड प्रसून चक्रवर्ती ने कहा कि अदाणी पावर प्लांट का संचालन आसपास के ग्रामीणों के सहयोग और समर्थन से ही सुचारू रूप से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि कंपनी और ग्रामीणों का आपसी विश्वास ही यहां की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने यह भी बताया कि प्लांट के संचालन शुरू होने के बाद से इसका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है, और आने वाले समय में भी यह उपलब्धियां जारी रहेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि अदाणी पावर प्लांट न सिर्फ बिजली उत्पादन में योगदान दे रहा है, बल्कि आसपास के इलाकों में सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति दे रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में कंपनी सीएसआर के माध्यम से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।
