गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी तथा भाजपा के साथियों द्वारा बरमसिया शिव मंदिर से निकले कलश यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया।
गिरिडीह —- मंगलवार को गिरिडीह शहर के ह्रदय स्थली बरमसिया में नवनिर्मित श्री मृत्युंजय शिव मंदिर के चार दिवसीय अनुष्ठान में हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हो कर कलश यात्रा निकाली । यह कलश यात्रा बरमसिया शिव मंदिर से निकलकर साईं मंदिर, मकतपुर, काली बाड़ी, टॉवर चौक होते हुए अरगाघाट नदी पर पहुँची । इस कलश यात्रा में गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी की ओर से मकतपुर रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास सभी श्रद्धालुओ पर जय श्रीराम, हर हर महादेव के गुंजायमान नारो के साथ पुष्प वर्षा की गई । पुष्प वर्षा में गिरिडीह मुख्य रूप से निर्भय शाहाबादी के पुत्र वैभव शाहाबादी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष संजय सिंह, दीपक स्वर्णकार, पवन शर्मा, हबलु गुप्ता, दीपक शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रकाश दास, सुरेश गुप्ता, बीरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि सनातनी परंपरा में इस कार्य का अतिमहत्वपूर्ण स्थान है ।दैविक अनुष्ठानों से जहाँ हमारी आत्मा की शुद्धि होती है, वही ऐसे कार्यो में सेवा प्रदान करने से मन तृप्त और शुद्धता बनी रहती है । अनादि काल मे भी हमारे ऋषि मुनि भी इस सृष्टि में उत्पन्न सभी प्राणियों की सुरक्षा और सृष्टि पर ईश्वर की कृपादृष्टि बनी रहे इसके लिए तरह तरह के अनुष्ठान कार्य किया करते थे ।बीते कुछ समय से ऐसे अनुष्ठानों की महत्ता में जबरदस्त बढोतरी तथा आस्था का भाव देखने को मिल रहा है जो हमारी आगे के पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है । खासतोर पर ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों में युवाओं की भागदारी जिस प्रकार देखने को मिल रहा है, वह समय दूर नही है जब सनातनी परंपरा पूरे विश्व में एक बार फिर से अपना परचम लहराने लगेगी । उन्होंने आयोजक सदस्यों को बधाई दी जो इस महा अनुष्ठान को सफलता पूर्ण संपन्न करा रहे हैं ।