गोड्डा जिला के पुलिस बल रामप्रवेश यादव ने कुछ इस तरह मनाया अपना जन्मदिन गोड्डा मुल्लर्श टैंक के निकट वृद्ध आश्रम में खाने का सामान ,मौजा ,टोपी ,मफलर मच्छरदानी अन्य सामानों का वृद्धों के बीच किया वितरण और हर्ष उल्लास के साथ वृद्ध नागरिकों के साथ अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया और वही राम प्रवेश यादव कहते हैं गोड्डा जिला से पहले मैं गढ़वा जिला में था और मैं 3 साल से लगातार अपना जन्मदिन दिवस मना रहा हूं गढ़वा में भी विद्युत आश्रम में ही अपना जन्म दिवस मनाते थे गोड्डा में पुलिस बल के जवान द्वारा पहली बार सुनने को मिला ऐसे भी पुलिस बल है जो गरीबों के बीच अपना जन्म दिवस मना कर गरीबों के प्रति सहानुभूति रखते हैं गोड्डा जिला में यह चर्चा चर्चा का विषय बना हुआ है रामप्रवेश जी के इस प्रयास को देखकर गोड्डा की जनता में पुलिस के प्रति काफी विश्वास बढ़ा है वही गोड्डा की जनता और करेंट खबर की टीम पुलिस बल रामप्रवेश यादव की के जज्बे को सलाम करती है

