
श्रीरामपुर, धनबाद : विश्वकर्मा लोहार समिति (रजि०) के तत्वावधान में श्रीरामपुर शाखा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख पदाधिकारी, युवा मोर्चा के सदस्य और गणमान्य लोग शामिल हुए।
मंच संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य शिवेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया, जबकि समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा ने की।

समारोह की मुख्य झलकियाँ:
🔹 श्रीरामपुर शाखा के अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल चंद्र विश्वकर्मा, सचिव गोवर्धन विश्वकर्मा एवं कोषाध्यक्ष काशी विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
🔹 धनबाद जिला कमिटी से जिलाध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा, महासचिव विजय कुमार शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, राकेश (पिंटू) विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

🔹 जिला युवा मोर्चा के प्रमुख सदस्य राज आर्यन शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा एवं अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समाज की एकजुटता का संदेश:
इस आयोजन के दौरान समाज की एकता और प्रगति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने समाज में शिक्षा, रोजगार और विकास के अवसर बढ़ाने पर बल दिया।
धन्यवाद ज्ञापन:
अंत में महासचिव विजय कुमार शर्मा ने समाज के सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

*यह कार्यक्रम समिति के सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता के संकल्प को और मजबूत करता है।