गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ पाकुड़
गणपति महोत्सव के शुभ अवसर पर उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पूजा पंडाल पहुंचकर बाबा गणपति के चरणों में माथा टेका तथा जिलेवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान, पाकुड़ की ओर से आयोजित 27वें गणपति महोत्सव के दूसरे दिवस पर सांस्कृतिक संध्या सह नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, उपायुक्त के पिताश्री धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, समाजसेवी आकिबुलू हक, ईआरएमयू अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, सहायक स्टेशन प्रबंधक कुमार विकास एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि –
“लगातार 27 वर्षों से इतने भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करना अपने आप में अनुकरणीय है। इस कार्यक्रम में महिला और बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति समिति के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाती है। साथ ही, इस मंच के माध्यम से नवोदित बाल कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।“
प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन
सांस्कृतिक संध्या सह नृत्य प्रतियोगिता में पाकुड़, बरहरवा, साहिबगंज, मुराराई, रामपुरहाट, मालदा और जंगीपुर से आए 75 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 43 प्रतिभागी सेमीफाइनल में पहुंचे। प्रतिभागियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से पूरे रेलवे मैदान में जोश भर दिया।
कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रतियोगिता मध्यरात्रि तक चली, लेकिन हजारों की संख्या में दर्शक अंत तक डटे रहे। महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने एक साथ इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।

निर्णायक मंडली व संचालन
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली की भूमिका संजु जयसवाल और प्रख्यात संगीतज्ञ शंकरलाल साह ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन पूजा समिति अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, कैलाश मध्यान्ह एवं हिसाबी राय ने संयुक्त रूप से किया।

इस आयोजन की सफलता में समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। इनमें अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, सचिव अजित मंडल, कोषाध्यक्ष तनमय पोद्दार, संजय कुमार राय, मनीष सिंह, बिट्टू राय, विशाल शाह, मोनी सिंह, जितेश रजक, अमन भगत, रंजीत राम, बूबाई रजक, ओमप्रकाश नाथ, निर्भय सिंह, नितिन मंडल, रवि पटवा, रातुल दे, संजय मंडल, अंशराज, अंकित शर्मा, अंकित मंडल, अभिषेक कुमार समेत अनेक सदस्य सक्रिय रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे।