राजमहल पहाड़ बचाने को लेकर एनजीटी में सुनवाई आज
साहिबगंज।चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा एतिहासिक राजमहल पहाड़ को बचाने व संवर्धन हेतु तथा जिले में अवैध रूप से संचालित सभी स्टोन माईंस व क्रशर को बंद कराने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ईस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या ओए -23/2017 की सुनवाई आज पीठ के जुडिशयल मेंबर न्यायमुर्ति बी.अमित स्टालेकर व एक्स्पर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार वर्मा दिन के 10:30 बजे से करेगी.सुनवाई में भाग लेने के लिए अरशद भी कोलकाता पहुँच गए हैं.सुनवाई पुर्व झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड रांची को एनजीटी में हलफनामा दायर कर बताना है कि अब तक किन किन पत्थर कारोबारियों ने कितना कितना पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना राशि जमा क्या है.आज की सुनवाई पर पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत सभी पत्थर कारोबारियों की नजरें टिक गयी है.