झारखंड: CM पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना को कमान सौंपने की अटकलों पर लगा विराम
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुधवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोरेन फिलहाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे. इससे पहले खबर थी कि ईडी की कार्रवाई के बीच राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्तिा मोर्चा मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है. ऐसी अटकलें थी कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को नया सीएम बना सकते हैं. लेकिन अब साफ हो गया है कि सीएम सोरेन फिलहाल पद पर बने रहेंगे.
हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई की तलवार लटक रही है. ईडी दरअसल हेमंत सोरेन से एक भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में पूछताछ करना चाहती है. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से हेमंत को सात समन भेजे जा चुके हैं. इसे ईडी का आखिरी समन बताया गया है. वहीं, हेमंत लगातार इन समन को स्किप करते आ रहे हैं. कानूनी जानकार कहते हैं कि ईडी चाहे तो सोरेन के घर आकर पूछताछ कर सकती है या गिरफ्तार भी कर सकती है.
Current Khabar