रांची के ओरमाझी से शुरू होगा हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर
चार हिस्सों में बनने वाले 164 किलोमीटर लंबे हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर का निर्माण रांची के ओरमाझी से शुरू होकर गोला-रजरप्पा-गोमिया के रास्ते डुमरी से गिरिडीह होते हुए देवघर तक फोर लेन होगा। भीरकीडीह-बुधाई-देवघर के बीच 32 किलोमीटर फोर लेन कॉरिडोर का डीपीआर बनाने के बाद तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है। डुमरी-गिरिडीह से भीरकीडीह के बीच सड़क एनएच 114ए का हिस्सा है। शेष दो हिस्सा रजरप्पा-ललपनिया-गोमिया (30 किमी, लागत 545 करोड़) और गोमिया से पेंक होते हुए डुमरी तक 29 किलोमीटर का होगा। रजरप्पा-गोमिया और गोमिया-पेंक वाले हिस्से पर 379 करोड़ लागत आएगी। इसका 17 किमी हिस्सा ग्रीन फील्ड होगा।
