सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने थामा दमन एनएसयूआई छात्र संगठन का
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के झारखंड प्रदेश कार्यालय रांची में राजधानी के छात्र नेता अमन अली एवं वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने गर्म जोशी के साथ संगठन का थामा दामन। बृहस्पतिवार को झारखंड प्रदेश एनएसयूआई के कार्यालय में नए सदस्यों का जोइनिंग कार्यक्रम एनएसयूआई झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव के नेतृत्व में रखा गया। कार्यक्रम के संचालन छात्र नेता हुसैन अहमद ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री केशव महतो कमलेश जी, झारखंड सरकार के वित्त मंत्री शाह सीएलपी लीडर आदरणीय डॉ.रामेश्वर उरांव जी एवं झारखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेश ठाकुर जी उपस्थित हुए और संगठन की मजबूती एवं बेहतरी के लिए मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद दिए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी आए नए विद्यार्थियों को गुलदस्ता दिया एवं माला पहनने के साथ पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। साथी ही पार्टी का दमन थामें सभी नए विद्यार्थियों ने पूरे जोश, जज्बा और जुनून के साथ पार्टी के विचारधारा को पूरी झारखंड के सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाने का एवं जोड़ने का प्रण लिया। मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री केशव महतो कमलेश जी ने नए विद्यार्थियों का पार्टी में जॉइनिंग कार्यक्रम में आए सभी विद्यार्थियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि छात्र संगठन कांग्रेस कमेटी एक अहम अंग है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के अगवाई में छात्र संगठन बहुत ही बेहतर तरीके से अपना काम कर रही है और हमारी तरफ से जहां भी जरूरत पड़ेगी हम सभी संगठन के साथ हैं। संगठन की मजबूती और बेहतरी के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। छात्र शक्ति देश के विकास में अहम भूमिका अदा करती है। साथ ही छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने कहा कि हमारा संगठन सभी समुदाय एवं सभी वर्ग से आए सभी कार्यकर्ताओं को समान रूप से अवसर देने का काम करती है। आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई प्रतिबद्धता के साथ कार्यकरेगी। मौके पर एनएसयूआई के सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में तनवीर राजा, अंकित शेखर, सरफराज अहमद, गुलशन, सैफ अहमद, तानिया कुमारी, शोएब अख्तर इमादुर रहमान, अर्सलान खान जुनैद खान, पीयूष पांडे, आरसलान खान, पीयूष कुमार, आदि सैकड़ो छात्राएं उपस्थित थे।