जेसीआई एक्सपो का संडे धमाल, उमड़ा जनसैलाब, आज आखिरी दिन


रविवार मोराबादी मैदान के एक्सपो उत्सव मेले में लोगो का हुजूम देखने को मिला और वही पुराने दिनों की झलक दिखी जो हर साल दिखा करती थी। एक्सपो जो की मोराबादी में 16 से 22 सितंबर तक लगा है कल उसका छठा दिन था और तकरीबन 1 लाख लोगो से ज़्यादा ने कल एक्सपो का दीदार किया। सभी हैंगर में ग्राहकों की लंबी कतारें लगी थी और स्टॉल धारक बोहोत खुश दिखे। शनिवार को मिड्नायट कार्निवल का आयोजन हुआ था जिसमें काफ़ी लोगों ने शिरकत की। रविवार को पेंटिंग, फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें लोगों का उत्साह बनते दिखा। भीड़ को देखते हुए मेले की समय सीमा बढ़ानी पड़ी। रोज चल रहे रक्त दान शिविर का कल आखिरी दीन था। एक्सपो में लगभग 100 यूनिट का रक्त दान हुआ।
आज एक्स्पो का आख़िरी दिन है और जो भी लोग एक्स्पो अभी तक नहीं आ पाए हैं वो आज आ कर मेले का आनंद रात 8 बजे तक उठा सकते हैं। समापन समारोह का समय शाम 4 बजे का है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जे.एफ.एस अंकुर झुनझुनवाला, नेशनल प्रेसिडेंट, जेसीआई इंडिया, और मुख्य वक्ता होंगी जे.एफ.एस रखी जैन, पास्ट नेशनल प्रेसिडेंट 2021, जेसीआई इंडिया। विशिष्ट अतिथि होंगे जे.एफ.डि गौरव अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष , जेसीआई इंडिया मंडल 3।
एक्सपो के आखिरी दिन ग्राहकों की भरमार होते आई है। लोग मन से सामान खरीदने आते है। मेले के आखिरी दिन सभी स्टॉल धारक विशेष डिस्काउंट देते है। आखिरी दिन सभी दिनों में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। विशेषकर जो स्टॉल्स बाहर के होते है, उनके लिए अलग उत्साह रहता है और वह आकर्षण के केंद्र रहते हैं। अफगानिस्तान, ईरान, दुबई, तुर्की, सिंगापुर, थाईलैंड, कोरिया, मलेशिया के स्टॉल्स में अलग सी उमंग है। अलीगढ़, ईसर हरियाणा, केरल, हैदराबाद, राजस्थान, लुधियाना, चंडीगढ़, मुंबई, बैंगलोर और भी कई जगह के स्टॉल्स लगे हैएक्सपो में चल रहे आयोजनों के परिणाम इस प्रकार से है
डॉग शो–
पहला स्थान क्रिस्टी
दूसरा स्थान एप्पल
तीसरा स्थान जर्मन शेफर्ड


हेल्थी बेबी एंड मोम शो
ग्रुप ए
अगस्त्य प्रकाश
आरोही भारद्वाज
ग्रुप बी
तनिष्का अरोड़ा
काशवी राणा
ग्रुप सी
आद्या भालोठिया
अरविक मिश्रा
फैंसी ड्रेस
ग्रुप ए 4 से 7 वर्ष
पहला स्थान एकनूर कौर
दूसरा स्थान अश्विका चित्रांश
तीसरा स्थान वान्या सिंह
ग्रुप बी 8 से 11 वर्ष
पहला स्थान आश्वी माहेश्वरी
दूसरा स्थान विवान चौधरी
सभी आयोजन को सफल बनाने में मोहित वर्मा, सिद्धार्थ जैन, रेखा मोदी, राधिका मोदी, श्वेता माहेश्वरी, विभा मोदी, जोली कौर, शिल्पा जैन, अंकिता अग्रवाल, खुशबू सिंघानिया, शालू अग्रवाल, नीमा मसकारा, राधिका हेतंसरिया, मेधा मुरारका, संतोषी मुरारका, श्रुति केडिया, श्वेता छापरिया, दीपिका माहेश्वरी, रूबी मित्र और अन्य का विशेष योगदान रहा।

