गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी को द्वारा बार-बार संबंध भेजे जाने के विरुद्ध जिला झामुमो कमेटी के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज साहिबगंज जिला में चक्का जाम किया गया।
उक्त क्रम में जिले के साहेबगंज सदर, बोरियों, मंडरो, राजमहल, तालझारी, बरहेट, पतना, बरहरवा प्रखंडों के विभिन्न चौक चौराहा ऑन को झामुम पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण रूप से बांस बल्ली के सहारे बंद कर दिया। जिसके कारण जिले के प्रमुख सड़क साहिबगंज- गोविंदपुर मुख्य मार्ग, साहिबगंज – राजमहल मुख्य मार्ग, बरहरवा – दुमका मुख्य मार्ग, पाकुड़ – बरहरवा मुख्य मार्ग में यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया।
इस क्रम में राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बंदी का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर राज्य में जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को परेशान करने खास कर जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्यों के सरकारों को अपरदस्त कर रही है। और भाजपा द्वारा हेमंत सोरेन की छवि को जो धूमिल करने का जो प्रयास किया जा रहा है इसे झबुमों के द्वारा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जांच एजेंसियों पर आरोप लगाते हुए कहां अगर जांच एजेंटीयों के पास कोई लग रहे आप का तथ्य रहता तो जांच एजेंसी अब तक कार्रवाई कर चुके होते। भाजपा द्वारा हेमंत सोरेन को लगातार जो परेशान करने का प्रयास है इसका कारण बस यही है कि जो सरकार है वह अपना कार्य को ठीक ढंग से कर नहीं पाए क्योंकि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहित के के कार्यों से भाजपा पूरी तरह भयभीत है जिसके कारण बीजेपी की जन आधार लगातार घटती जा रही है और अगर जांच सही है तो झारखंड की स्थापना के बाद सबसे ज्यादा राज्य में भाजपा की ही सरकार रही है उसकी भी जांच होनी चाहिए परंतु यह दो तरफ भेदभाव का बर्ताव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वही बरहेट में बंदी का नेतृत्व कर रहे हैं हेमलाल मुर्मू ने कहा कि यदि के द्वारा किए गए कार्रवाई के विरुद्ध जामुनों पार्टी द्वारा साहिबगंज बंद के आवाहन का बरहेट की जनता जबरदस्त संबंध समर्थन प्राप्त हुआ इसीलिए आज मैं बरहेट की जनता के बीच पहुंचकर उनका धन्यवाद करने आया हूं।
इस क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मु , झामुमो के साहेबगंज जिलाध्यक्ष शाहजंहा अंसारी के आलवे प्रखण्ड व पंचायत स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।