आज दिनांक 19.06.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु जिलास्तरीय नामांकन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक क दौरान संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि कक्षा-6 सत्र 2025- 2026 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध तरिके से संपन्न कराए जाएं।
नामांकन प्रक्रिया में अनाथ एकल अभिभावक, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, आदिम जनजाति, मानव तस्करी से प्रभावित दिव्यांग, विद्यालय से बाहर एवं और अनामांकित बालिकाएं को नामांकन हेतु विशेष जरूरतमंद बालिकाओं को प्राथमिकता दिए जाएं।

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार सहित, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन सहित शिक्षा विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।

