कुमकुम की ‘कुमकुम’ को 21 साल बाद देख हक्के-बक्के रह गए फैंस, बोले- वही है या कोई और?
टीवी शो कुमकुम में कुमकुम का रोल निभाकर जूही परमार बहुत फेमस हुई थीं. 21 साल बाद जूही का लुक काफी बदल गया है और फैन्स उनकी नई फोटो देख कर हैरान रह गए हैं. नई दिल्ली : सीरियल ‘कुमकुम’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस जूही परमार सभी की चहेती बन गई थीं. उनका मासूम सा चेहरा और दमदार अदाकारी के बल पर उन्होंने अपनी एक मजबूत पहचान बनाई. इस सीरियल की वजह से जूही टीवी का जाना माना नाम बन गईं और फिर उन्हें कई मौके मिले. हालांकि उनकी निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही. पति से अलग होने के बाद वह अपनी बेटी के साथ अपनी जिंदगी बिता रही हैं. हाल में जूही परमार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो फैंस हैरान रह गए, क्योंकि अब वह काफी बदली नजर आती हैं.

