श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समस्या के समाधान करने वाले फिजिशियन है, जब से झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, झारखंड में जो मूलभूत समस्या थी, जंगल पहाड़ में जो लोग रहते थे जिन्होंने ब्लॉक कार्यालय तक नहीं देखा था उसके समस्या के समाधान को लेकर कार्य किया जा रहा है। श्रम मंत्री ने कहा कि अब गरीबों को सरकारी लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है सरकार खुद सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर लाभ दे रही है, श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार को मौका मिलने पर भी एक भी विकास का काम नहीं किया गया, कहा कि पंचायत सचिव, सहायक अभियंता शिक्षक की बहाली, 200 यूनिट बिजली फ्री, बिजली बिल माफी असाध्य रोगियों को 10 लाख तक का सहायता बढ़ाने का जन उपयोगी काम किया है, श्रम मंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि किसी को सोचने की नहीं है दरकार, हेमंत सोरेन की है राज्य में सरकार।
