पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत् गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संम्पन्न।
आज दिनांक 19.06.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत् गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिले में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों का शेड्यूल बनाकर नियमित रूप से जांच कराने , सभी निबंधित अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में विगत दिनों में बच्चे के जन्म के पूर्व गर्भावस्था जांच से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने , अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों के माध्यम से जन्म के पूर्व जांच संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने हेतु सूचना तंत्र मजबूत करने और उनका औचक निरीक्षण करने के निदेश दिए गए।
जिला स्तर पर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के द्वारा संयुक्त रैली तथा प्रखंड स्तर पर व्यापक रैली निकाले जाने, लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या संबंधी कुप्रवृति के रोकथाम एवं उक्त एक्ट के दंडात्मक कार्रवाई के प्रावधानों के व्यापक प्रचार प्रसार कराने हेतु निदेशित किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन ,गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा,सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
