5 मार्च ( बुधवार) भाजपा जिला कार्यालय गोड्डा में जिला उपाध्यक्ष अजय साह की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में 8 मार्च को दिन के 10 बजे भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी बर्ष के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय गोड्डा के सभागार में गोष्ठी का आयोजन रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ का संबोधन होगा।गोष्ठी कार्यक्रम में सांसद डॉ० निशिकांत दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अशोक भगत, प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक अमित मंडल , जिला अध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा समेत प्रदेश व जिला के वरिष्ठ नेताओं का भी संबोधन होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री मंत्री जी का गोड्डा आगमन 7 मार्च को
शाम में होगा जहां उनका रात्रि प्रवास गोड्डा में ही होगा।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत समाज के गणमान्य नागरिक गणों की उपस्थिति रहेगी । गोष्ठी कार्यक्रम के पश्चात जिला कार्यालय में ही होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है।
बैठक में अटल शताब्दी बर्ष के जिला संयोजक सह जिला महामंत्री राजेश टेकरीवाल व कृष्ण मुरारी चौबे जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती,लीलसी हेम्ब्रम जिला मंत्री डोली गुप्ता, नितेश सिंह जिला मीडिया सह प्रभारी अभिषेक मंडल,
एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील टुडू, जिला कोषाध्यक्ष राजेश भगत , राजीव भगत डब्लू , वेदानन्द ठाकुर, जीतू सिंह उपस्थित थे।ये जानकारी मिडिया सह प्रभारी प्रितम गाडिया ने दी।
