गोपाल शर्मा
झारखण्ड / साहेबगंज
लोकसभा चुनाव 2024 को सफल मतदान को लेकर आज विकास भवन स्थित सभागार में SVEEP कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक की गई।
उप विकास आयुक्त श्री सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में SVEEP कोषांग के तहत डाक प्रबंधक एवं जिले के बैंकों के सभी शाखा प्रबंधक को अपनी ग्राहकों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने का दिशा- निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त साहेबगंज ने निर्देश दिया कि सभी शाखा प्रबंधन अपने-अपने शाखाओं में आने वाले बैंक ग्राहकों के बीच मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेल्फी पॉइंट, वाल ऑफ़ डेमोक्रेसी, मुहर लगाने का निर्देश दिया गया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आप मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बैंक शाखों के प्रतिनिधियों के अलावे डाक सेवा के कर्मी एवं पदाधिकारी को सजग होकर अपने शाखाओं में आने वाले ग्राहकों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य करना है जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतदान केंद्र में आकर अपने मतों का प्रयोग कर चुनाव के इस महापर्व में भागीदार बने
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्री आशीष यादव सहित डाक प्रबंधक एवं सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक शामिल हुए।
पहले मतदान, फिर जलपान