चुनावी आचार संहिता पर बैठक
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के सत्र 2024-25 के चुनावी आचार संहिता पर आज चुनाव कमिटी द्वारा सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। चुनावी प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने संयुक्त रूप से बताया कि चुनाव के 24 घंटे पूर्व (20 सितंबर की मध्य रात्रि) से चुनाव प्रचार पूरी तरह बंद रहेगा। प्रत्येक उम्मीदवार यह जरूर सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा सदस्यों को एक दिन में केवल एक ही मैसेज, वॉट्सएप या ईमेल भेंजा जायेगा।
आमसभा 21 सितंबर से 30 दिन पूर्व बने लाइफ, कॉरपोरेट लाइफ और पैट्रोन सदस्य तथा 90 दिन पूर्व बने जेनरल एफिलियेटेड, कॉरपोरेट जेनरल कैटगरी के सदस्य ही मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। मतदान से पूर्व जेनरल और एफिलियेटेड बॉडी के सदस्यों का किसी प्रकार का बकाया नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार किसी प्रकार की शिकायत होने पर चुनाव पदाधिकारी को लिखित रूप से आपत्ति दे सकते हैं। चुनाव समिति ने इस बात का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चैंबर या चैंबर से जुडे संगठनों के खिलाफ सार्वजनिक ब्यानबाजी आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। ऐसा करने पर संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के दौरान चैंबर के लोगो का उपयोग नहीं करने, मतदान स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था में सहयोग करने, चुनावी बैठकों में केवल चैंबर के सदस्य ही उपस्थित रहें यह सुनिश्चित करने, चुनावी गतिविधियों के आयोजन के लिए चैंबर भवन का उपयोग नहीं करने की बात भी कही गई। यह भी कहा गया कि मतगणना के रिजल्ट से असंतुष्ट प्रत्याशी पुर्नमतगणना शुल्क के साथ 23 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक पुुर्नमतगणना की अपील कर सकते हैं।
बैठक में चुनाव पदाधिकारियों के अलावा चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और अन्य सभी प्रत्याशी उपस्थित थे।
ललित केडिया अंचल किंगर
चेयरमेन, चुनाव समिति को-चेयरमेन, चुनाव समिति
सभी प्रेस को प्रकाशनार्थ प्रेषित।