पिघला दे जंजीरें बना उनकी शमशीरें कर हर मैदान फ़तेह ओ बंदेया कर हर मैदान फ़तह
झारखंड ने तो हर मैदान फ़तह करने का ठान ही लिया है!
हर क्षेत्र में झारखंडवासी, राज्य और देश का नाम रौशन कर रहें हैं!
इस साल तो National Junior NetBall Championship भी यहीं गोड्डा में हो रहा है, २१ से २७ दिसंबर तक!
28 राज्यों की टीम को host करने केलिये झारखंड तैयार है!
So, Net-Set-Go Jharkhand
Net-Set-Go India
दिनांक 21 दिसम्बर,2023 को ,नेशनल नेटबॉल गेम्स 2023 के आयोजन के शुभ अवसर पर गोड्डा के गाँधी मैदान में आरही हू
कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 3 बजे से होगी
इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे इन्डियन आइडल फेम
फीमेल सिंगर जुने दास
मेल सिंगर बंटी
एन्कर अब्दुल कादिर एवं तालीम फरिश्ता
स्टेज ड्रामा एक्ट डांस प्रस्तुत करेंगे मास्टर सलीम
स्टेज मैनेजमैंट मोहम्मद आदिल
इस म्यूजिकल प्रोग्राम को आर्गेनाइज्ड किया है जनाब पिंटू दुर्रानी जी