डॉक्टर देवाशीष बोस जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित हुए मोहम्मद शाहनवाज अता
कला भवन ऑडिटोरियम मधेपुरा की सरजमीं पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन व द रिपब्लिकन टाइम्स डिजिटल हिन्दी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान,संगोष्ठी व महाअधिवेशन के मौके पर पत्रकारिता एक मिशन है का नारा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर देवाशीष बोस के जन्म दिन पर मधेपुरा के पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब पप्पू यादव के हाथों डॉक्टर देवाशीष बोस जर्नलिज्म अवार्ड से मुझे पहली बार सम्मानित किया गया।आप सबकी दुआओं का असर है कि मधेपुरा जैसी ऐतिहासिक सरजमीं पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के 6 वां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन और द रिपब्लिकन टाइम्स डिजिटल हिन्दी के 6 वां स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ।इसके लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी और द रिपब्लिकन टाइम्स डिजिटल हिन्दी के संपादक रजिउर्रहमान का बहुत बहुत शुक्रिया।
आपकी खिदमत में मोहम्मद शाहनवाज अता 9934256518