शिक्षा व्यवस्था को और अधिक परिणाममुखी बनाने पर जोर
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति (प्राथमिक एवं माध्यमिक) तथा जिला कार्यकारिणी शिक्षा समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री हेमंत सती ने की।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कुमार हर्ष, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री उमेश कुमार सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और परिणाममुखी बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, आधारभूत संरचना को मजबूत करने, शैक्षणिक गतिविधियों की नियमित निगरानी करने, जैसे बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया।

उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता में सुधार तथा सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा नियमित रूप से प्रखंड स्तर पर भी की जाए और कमियों को शीघ्र दूर किया जाए।
शिक्षा पदाधिकारियों का आश्वासन
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने बैठक में आश्वासन दिया कि सभी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विभाग द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा स्थापना समिति एवं कार्यकारिणी शिक्षा समिति की मासिक बैठक संपन्न
शिक्षा व्यवस्था को और अधिक परिणाममुखी बनाने पर जोर