गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा मासिक प्रेसवार्ता का आयोजन समहरणालय सभागार में किया ।
प्रेसवार्ता कर उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1000 रुपए प्रदान करने के उद्देश्य से झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाई गई है।
इस योजना से जिले के योग्य लाभुकों को अच्छादित करने के लिए आगामी 3 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन होना है। लाभुकों को आवेदन जमा करने के लिए पंचायतों में लगने वाले शिविर में आना होगा। आवेदनों को पोर्टल में इंट्री करने के लिए वीएलई रहेंगे। आवेदन के स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में अधिकृत बीडीओ/सीओ आवेदनों का सत्यापन तीन दिनों के अंदर करके स्वीकृति प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में प्रत्येक माह 03 तारीख को रोजगार मेला का आयोजन नियमित रूप किया जाएगा। स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने दस से अधिक श्रम बल वाले निजी क्षेत्र की कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को बहाल करने के संबंध में कानून बनाया है। ऐसे में इस तरह के आयोजन से जहां स्थानीय युवाओं को मौका मिलेगा वहीं नियोजकों को भी अपने लिए बेहतर विकल्प तलाशने के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि साहेबगंज जिलान्तर्गत चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती कि जानी है जिनके हेतु आवेदन दिनांक-29.07.2024 से दिनांक-13.08.2024 के अप0 05:00 तक निबंधित डाक / पोस्ट के माध्यम से जिला सामान्य शाखा, उपायुक्त, साहेबगंज में निर्धारित तिथि के अन्दर भेजना आवश्यक है।
उपायुक्त ने मीडिया कर्मियों को बताया कि जिला में 18 जगह पर ओपन जिम लगाने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। वहीं राजमहल एवं बरहरवा दो जगह पर कोड इनडोर स्टेडियम का प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है।
शिवगादी, मोती झरना, उधवा पक्षी अभ्यारण, सिद्धो-कान्हू पार्क भोगनाडीह , बड़ा तालाब बरहेट, कन्हैया स्थान का सौंदर्य करण सौंदर्यीकरण हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, इसमें टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।
वही मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है व 25 जुलाई से 26 अगस्त तक मतदाता सूची में त्रुटियो को सुधार किया जाएगा एवं छूटे हुए नाम को जोड़ा जाएगा एवं 27 अगस्त को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
वहीं जिला में खेल बैंक का निर्माण किया जाना है जिनमें खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की खेल सामग्री की कमी ना हो।
जिला प्रशासन द्वारा बेहतर शिक्षा को प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट समीक्षा चलाया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारी को स्कूल संरक्षक के रूप में एक-एक विद्यालय दिया गया है जिसमें वह बेहतर शिक्षा से लेकर
विद्यालयों की सारी ज़रूरतें को इंश्योर करेंगे। वहीं जिला में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु प्रोजेक्ट कायाकल्प चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर में डेडीकेटेड नौ जगहों पर हाई मार्क्स लाईट लगाई जाएगी जिससे लोगों को अंधेरों से राहत हो ।
मौके पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार एवं प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।