गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को भू-अर्जन विभागान्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री हेमंत सती ने की।

बैठक में उपायुक्त ने पिछले माह की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में की गई प्रगति पर गहन चर्चा की और विभागीय पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा योजनाओं की प्रगति में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के फेज-02 भूमि अधिग्रहण कार्यों की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस परियोजना के समय पर पूरा होने से जिले के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य तय कर कार्य करने तथा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न हो रही बाधाओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
“भूमि अधिग्रहण जैसी योजनाएँ सीधे तौर पर विकास से जुड़ी होती हैं। जिले के हित में आवश्यक है कि सभी विभाग मिलकर तेजी से कार्य करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।”:- उपायुक्त
बैठक में अपर समाहर्ता श्री गौतम भगत, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री छुटेश्वर दास, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने चल रही योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और भावी कार्य-योजना पर भी चर्चा की। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विभागीय समन्वय बनाकर समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि जिले की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का लाभ शीघ्र ही आमजन तक पहुँचे।