नीति आयोग से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 12.06.2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में नीति आयोग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।उपायुक्त ने नीति आयोग के सूचकांकों की बारीकी से जांच करते हुए,विभागवार प्रगति की स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने नीति आयोग द्वारा प्राप्त राशि के व्यय के संबंध में विभिन्न विभागों को कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं में तेजी लाएं।नीति आयोग की राशि से बन रहे पूर्व की योजनाओं को मिशन मोड में पूरा करें।सभी संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा के भीतर पूरा करें। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के मापदंडों पर जिले को आगे लाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।बैठक में पेयजल,शिक्षा और संप्रेक्षण गृह के सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ नयी योजनाओं का चयन किया गया।


बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी ,उप विकास आयुक्त,गोड्डा, अपर समाहर्ता,गोड्डा सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
