
धनबाद। ‘मइया सम्मान योजना’ के सत्यापन कार्य में भारी लापरवाही सामने आई है। शनिवार को दर्जनों महिलाएँ सुबह 10 बजे से ही सत्यापन केंद्र पर बैठी हैं, लेकिन जिम्मेदार कर्मी अब तक नहीं पहुँचे।

महिलाओं का कहना है कि वे अपने घर-द्वार का कामकाज छोड़कर समय पर केंद्र पर पहुँचीं, इस उम्मीद में कि अधिकारी आएंगे और दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर-मोहर करेंगे। लेकिन दोपहर 3 बजने तक भी सत्यापन कर्मियों का कोई अता-पता नहीं है।लोगों ने सवाल उठाया है कि जब सत्यापन का समय तय है तो जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी समय पर क्यों नहीं पहुँचते? महिलाओं ने इसे प्रशासनिक लापरवाही करार देते हुए नाराज़गी जताई है।
