विकास की नई इबारत: टिकारी निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध कुमार ने चुनावी कार्यालयों का भव्य उद्घाटन कर भरा हुंकार!
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मिश्रा गया जी बिहार
टिकारी विधानसभा क्षेत्र के चुनावी समर में उस वक्त उबाल आ गया, जब निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध कुमार ने मंगलवार को अपने मुख्य चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन कर विधिवत रूप से चुनावी अभियान का शंखनाद किया। विकास के अटल संकल्प और जनसेवा की भावना के साथ चुनावी मैदान में उतरे सुबोध कुमार ने इस अवसर पर स्पष्ट शब्दों में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य जनता के विकास और क्षेत्र की सर्वांगीण उन्नति है, जिसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
जन-जन का समर्थन: दो महत्वपूर्ण कार्यालयों का हुआ ऐतिहासिक शुभारंभ
मुख्य चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही, सुबोध कुमार ने अपने जन-संपर्क को और मज़बूत करने की दिशा में अगला कदम बढ़ाया। टिकारी विधानसभा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण और रणनीतिक स्थानों— मखपा और कोंच में, उनके पहले और दूसरे कार्यालय का शुभारंभ बड़े ही उत्साह, धूम-धाम और ऐतिहासिक जन-सहभागिता के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, युवाओं और समर्पित कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसने सुबोध कुमार के प्रति क्षेत्र के लोगों के बढ़ते भरोसे और समर्थन को स्पष्ट रूप से परिलक्षित किया।
ये कार्यालय जनता की उम्मीदों का केंद्र बनेंगे”: प्रत्याशी सुबोध कुमार
कार्यालय उद्घाटन समारोह में उमड़े अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए भावुक हुए सुबोध कुमार ने कहा, “ये कार्यालय केवल ईंट और पत्थरों की संरचना नहीं हैं, बल्कि ये टिकारी की जनता की समस्याओं, उनके मूल्यवान सुझावों और उनकी गहरी अपेक्षाओं को और निकटता से समझने का एक सशक्त माध्यम बनेंगे।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनका एकमात्र और प्राथमिक उद्देश्य यह है कि टिकारी क्षेत्र के हर नागरिक तक संवाद, समाधान और विकास तीनों पहुँचे। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इन नए कार्यालयों के माध्यम से वह जनसेवा, पूर्ण पारदर्शिता और विकास के संकल्प को एक नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेंगे।
टिकारी के भविष्य का रोडमैप: शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार पर विशेष ध्यान
प्रत्याशी सुबोध कुमार ने टिकारी क्षेत्र के बुनियादी और ज्वलंत मुद्दों पर बात करते हुए एक विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “आज टिकारी को बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी झेलनी पड़ रही है। यहाँ बेहतर शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य तथा स्थानीय रोज़गार के अवसरों की सख्त ज़रूरत है। विधायक बनने के बाद मेरा सबसे पहला प्रयास होगा कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुधरे, स्वास्थ्य सेवाएँ केवल अस्पतालों तक सीमित न रहें, बल्कि हर घर तक पहुँचे और स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के नए और टिकाऊ अवसर बड़े पैमाने पर सृजित हों।” उन्होंने अपने सपने को साझा करते हुए कहा कि वह टिकारी को केवल एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि विकास के नक्शे पर एक अग्रणी और मॉडल क्षेत्र के रूप में देखना चाहते हैं।
जनसमर्थन ही सबसे बड़ी प्रेरणा: निर्दलीय आवाज़ अब बदलाव चाहती है
इस शुभ अवसर पर कोंच, मखपा और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में उपस्थित सभी सम्मानित नागरिकों, उत्साही कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का सुबोध कुमार ने हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “आपका यह अपार समर्थन और अटूट विश्वास ही हमारे हर प्रयास की सबसे बड़ी और निर्णायक प्रेरणा है। यह ऐतिहासिक जनसमर्थन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि टिकारी की जनता अब यथास्थिति से बदलाव चाहती है और विकास के लिए समर्पित एक ईमानदार निर्दलीय आवाज़ को विधानसभा में भेजने का मन बना चुकी है।”
उद्घाटन समारोह में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ‘विकास’ के नारे लगाए और निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने का दृढ़ संकल्प लिया। निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध कुमार का यह ज़मीनी कदम टिकारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी को चरम पर पहुँचाता दिख रहा है, जहाँ जनता अब एक नए विकल्प की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है।



