7 सितंबर को गोड्डा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार झा के नेतृत्व में झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को धन्यवाद प्रदान करने हेतु बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता जिला मुख्यालय के कारगिल चौक पर जमा हुए। अधिवक्ताओं ने महागठबंधन हेमंत सरकार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए,मिठाई बांटकर पटाखे फोड़े गए।साथ ही समस्त अधिवक्ताओं की ओर से महागठबंधन हेमंत सरकार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ट अधिवक्ता क्रांतिधर सहाय ने कहा स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने अधिवक्ताओं के हित में नए निबंधित अधिवक्ताओं को पांच हजार प्रतिमाह एवं पेंशन के रूप में 14 हजार रूपए प्रतिमाह के साथ साथ अधिवक्ताओं के परिवार का 5 लाख रूपए का मेडिकल इंश्योरेंस जैसा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। वही बार कौंसिल सदस्य अधिवक्ता धर्मेंद्र नारायण ने कहा हेमंत सरकार ने अधिवक्ताओं के प्रति जो विश्वास और निष्ठा पूर्वक कार्य किया है इसका लाभ झारखंडी गरीब जनता को न्याय दिलाने में हम अधिवक्ता भी निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। अधिवक्ता कुंदन ठाकुर ने गर्मजोशी के साथ कहा हम सभी गोड्डा जिला अधिवक्ता हेमंत सोरेन गठबंधन सरकार के साथ है। अधिवक्ता संजय यादव ने कहा आज जिस तेज गति से समाज के सभी वर्गों के साथ साथ हेमंत सरकार ने अधिवक्ताओं के प्रति आस्था जताया है ,हम सभी अधिवक्ता ऋणी हैं।हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोड्डा जिला बार एसोसिएशन के महासचिव योगेश चन्द्र झा,बार कौंसिल सदस्य धर्मेंद्र नारायण, विनय कुमार ठाकुर,सुबोध पंजियारा,दिवाकर यादव,कुंदन कुमार ठाकुर, बरूण कुमार सिंह,प्रीतम दुबे,सर्वजीत झा, अरबिंद मिश्रा, रतन दत्ता,रमेश मिश्रा,अबुल कलाम आजाद,राजीव कुमार मिश्रा,ज्योतिंद्र झा,उमाशंकर दास,संजय यादव,झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता राजेश मंडल के साथ साथ दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।
— राजेश मंडल
केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता जिला झामुमो समिति गोड्डा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
7 सितंबर को गोड्डा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार झा के नेतृत्व में झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को धन्यवाद
Related Posts
Add A Comment