विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता बढ़ाने को लेकर उपायुक्त के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

आज दिनांक 12.06.2025 को समाहरणालय परिसर से बाल श्रम निषेध दिवस पर स्वंय सेवी संगठन साथी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम रोकने के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव, श्रम अधीक्षक श्री बबन कुमार सिंह ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय कुमार चौधरी, प्रभारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार, साथी के निदेशक डॉ0 नीरज कुमार, साथी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी कालेश्वर मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम एक अभिशाप है और यह राष्ट्र की प्रगति में बाधक है क्योंकि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। बाल श्रम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। ऐसे में आज हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बाल श्रम के विरुद्ध आवाज उठाएंगे और बच्चों को उचित शिक्षा और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि बाल श्रम रोकने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं। बाल श्रम के विरूद्ध श्रम विभाग की धावा दल के द्वारा लगातार छापेमारी कराई जा रही है, बच्चो से मजदूरी कराने वाले को पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल श्रम को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है।उक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।

श्रम अधीक्षक बबन कुमार सिंह ने कहा कि श्रम विभाग के अलावा साथी बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी मुक्त बनाने का अभियान चला रही है। यह सराहनीय कदम है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साथी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कालेश्वर मंडल ने कहा कि आज हमारे देश में बाल श्रम उन्मूलन के लिए कई प्रभावी नीतियां और कड़े कानून हैं। लेकिन जब तक इस बारे में लोगों के बीच जागरूकता नही मिल पाती है। हम सभी भारत को बाल श्रम मुक्त बनाने के साथ हर एक बच्चे को एक स्वस्थ, खुशहाल, सुरक्षित और आजाद बचपन देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है इस प्रयास में निश्चित रूप से सफल होंगे।
मौके पर संरक्षण पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, साथी संस्था से बिभास चंद्र, सुबोध कुमार, अमर कुमार ठाकुर, सुबोध कुमार, सुचित्रा, नारायण, रौशन, पिंकी, महादेव, नरेश, संतोषीनी, चाइल्डलाइन की पूरी टीम मौजूद थे।

