गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में 16 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को नमामि गंगे के द्वारा मुक्तेश्वर घाट पर गंगा तट की सफाई करके स्वच्छता पखवाड़े का प्रारंभ किया। सुबह के साहेबगंज जिले के मुक्तेश्वर घाट पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रकाशित नमामि गंगे परियोजना का संपूर्ण विवरण किया गया।
जिले में 16 मार्च से 31 मार्च 2024 तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में मुक्तेश्वर घाट पर गंगा तट की सफाई कर वृक्ष रोपण कर लोगों से भी इसमें जुड़ने का आह्वान किया गया।
स्वयंसेवकों ने नमामि गंगे के संयोजन में श्रमदान कर गंगाजल में कपड़े, पॉलिथीन, ईश्वर की तस्वीरें और धार्मिक वस्तुओं को निकाला। इस दौरान स्वयंसेवकों ने गंगा तट से बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए भेजा। स्वच्छता पखवाड़ा को देखते हुए शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है।
कार्यक्रम में बताया कि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता और जन सहभागिता के माध्यम से लोगों को गंगा सफाई के प्रति जोड़ना है। नमामि गंगे योजना के तहत गंगा नदी किनारे स्थित नगरीय क्षेत्रों, कस्बों, घाटों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राष्ट्रीय गंगा नदी को स्वच्छ बनाने एवं उसमें जलीय जंतुओं को संरक्षित करने के प्रति जागरूकता लाना है।
31 मार्च तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत गंगा में घरेलू कचरे को प्रवाहित करने से रोकना, प्रदूषण में कमी लाना, सीवेज को गंगा में न बहाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गंगा प्रवाह वाले सभी राज्यों में गंगा संदेश यात्रा, गंगा स्वच्छता श्रमदान आयोजित किए गए।
इस मौके पर जिला प्रयोजना पदाधिकारी नमामि गंगे श्री मणिकांत रजक, सामुदायिक संगठन कर्ता श्रीमती शर्वरी खातून, रतन गुप्ता, नगर प्रबंधक बिरेश कुमार,रवि शेखर, मणि प्रकाश सिन्हा, शिव हरी, अनूप लाल हरी, सोनू हरि, मुन्ना कुमार सिन्हा, नगर परिषद कर्मियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया।