Jharkhand Police : झारखंड में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने वाली है। डीजीपी ने भ्रष्ट और अनुशासनहीन पुलिस कर्मियों की लिस्ट तलब की है। वैसे पुलिसकर्मी जिनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की शिकायत मिल रही है या फिर भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी मामले में जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनकी लिस्ट डीजीपी ने तलब की है। पुलिस विभाग उन पुलिसकर्मियों की पूरी कुंडली डीजीपी को सुपूर्द करेगा, जिसके बाद एक टीम बनाकर उन तमाम पुलिसकर्मियों के बारे में फैसला लिया जायेगा। जानकारी मिल रही है कि लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर जैसी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। आपकों बता दें कि जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर डीजीपी काफी सख्त हैं। अब डीजीपी ने सभी जोन के आईजी और रेंज डीआईजी से अनुशासनहीन और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की लिस्ट मांगी है। झारखंड: पुलिसकर्मियों पर बड़े एक्शन की तैयारी, डीजीपी ने IG-DIG से छह बिंदुओं पर रिपोर्ट की तलब, एक हफ्ते में देना होगा रिपोर्ट
झारखंड में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने वाली है। डीजीपी ने भ्रष्ट और अनुशासनहीन पुलिस कर्मियों की लिस्ट तलब की है। वैसे पुलिसकर्मी जिनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की शिकायत मिल रही है या फिर भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी मामले में जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनकी लिस्ट डीजीपी ने तलब की है।
पुलिस विभाग उन पुलिसकर्मियों की पूरी कुंडली डीजीपी को सुपूर्द करेगा, जिसके बाद एक टीम बनाकर उन तमाम पुलिसकर्मियों के बारे में फैसला लिया जायेगा। जानकारी मिल रही है कि लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर जैसी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
आपकों बता दें कि जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर डीजीपी काफी सख्त हैं। अब डीजीपी ने सभी जोन के आईजी और रेंज डीआईजी से अनुशासनहीन और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की लिस्ट मांगी है।
डीजीपी ने इन बिंदुओं पर पुलिसकर्मियों की जानकारी मांगी है। डीजीपी ने वैसे पुलिस कर्मी जिनके खिलाफ आम नागरिक और महिलाओं के साथ उत्पीड़न का मामला सत्य पाया गया हो। वैसे पुलिस कर्मी जिनकी भू माफिया और अपराधियों से संलिप्तता पाई गई हो। वैसे पुलिसकर्मियों जो फरार हो, उनकी पूरी जानकारी मांगी है।
वहीं वैसे पुलिसकर्मी जो ड्यूटी पर शराब पीते हैं। वैसे पुलिसकर्मी जो बेवजह अक्सर अवकाश पर रहते है और जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले हो। डीजीपी ने सभी आईजी और डीआईसी से एक हफ्ते के भीतर पूरी जानकारी मांगी है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी।


