पैगंबर मोहम्मद हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम 12 रबीउल अव्वल नूर शरीफ मुबारक : नवाब
रांची:रज़ा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नवाब ने कहा कि अल्लाह के प्यारे नबी हुजूर मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का महीना (इस्लामिक 3 महीना) 12 रबी उल अव्वल नूर शरीफ की तमाम अहले ईमान वालो को मुबारकबाद दी।
नवाब ने कहा कि वो जो नबियों में सबसे अफजल व आला नबी की आमद पर 12 रबी उल अव्वल का महीना आशिक़ने रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इस दुनिया में खुशियां मनाने का महीना आ गया।वो नबी जिनको अल्लाह ने इंसान जिन्नात परिंदे जमी आसमां कुल कायनात के लिए रहमत बना कर लोगों के बीच इंसानियत का पैग़ाम दिए।
अन्ततः आज दुनिया में सभी लोग इंसानियत के लिए जो भी कुछ कार्य किया करते हैं वह हुजूर सल्लल्लाहुअलैहि वसल्लम से सच्ची मोहब्बत करना सिखाती है।
नवाब
7319731687
प्रदेश अध्यक्ष
रज़ा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड
