रांची के अधिवक्ता सुमन प्रसाद के हरमू स्थित टुंगरी टोली संतफ्रांसिस स्कूल के सामने गली में नव निर्मित आवास का विधिवत फीता काटकर हुआ गृह प्रवेश उक्त गृह प्रवेश रांची के सी ऐ सुमन प्रसाद के हरमू स्थित टुंगरी टोली संतफ्रांसिस स्कूल के सामने गली में नव निर्मित आवास का विधिवत फीता काटकर हुआ गृह प्रवेश उक्त गृह प्रवेश में रांची के हजारों गणमान्य हस्ती हुए शामिल और सैकड़ो सी ऐ ने शिरकत किया उक्त गृह प्रवेश मे कई जिले से एवं रांची के दर्जनों पदाधिकारी हुए शामिल उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अरविंद कुमार शुभम कुमार मौकासिफ दीपा कुमारी प्रिया कुमारी प्रियांशु कुमार जयदेव कुमार जितेंद्र कुमार साकेत कुमार अन्य कई अधिवक्ता शामिल हुए
