23 दिसंबर
राँची विश्वविद्यालय कुलपति पे विचार करे राजभवन : अभाविप राँची
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, राँची महानगर द्वारा राँची विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ अजीत सिन्हा का “लापता” नामक पोस्टर लगा कर सभी महाविद्यालय के साथ साथ विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध किया गया ।
विद्यार्थी परिषद् ने यह विरोध प्रदर्शन समस्त १.७ लाख छात्रों के समर्थन में किया है
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित शेखर ने बताया कि भले हीं वे परिसर में सक्रिय हैं लेकिन ,कुलपति विश्वविद्यालय के गंभीर से गंभीर मुद्दे पे लापता हैं,
बीते दिन,
मारवाड़ी महाविद्यालय के बी.कॉम विभाग के 812 छात्राओं में से 800 छात्रा परीक्षा परिणाम के अनुसार फेल हुईं वहीं माँड़र महाविद्यालय के छात्र बिना परीक्षा दिये हीं सफल हुए, डोरंडा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के व्यवसायिक प्रबंध के छात्रों ने प्रथम वर्ष 00 अंक जैसा परीक्षा परिणाम देखा,यह केवल और केवल परीक्षा विभाग का निजीकरण करने का नतीजा है जिस मुद्दे पे कुलपति लापता है,
विश्वविद्यालय के ज़मीन को बिना राजभवन को सूचना या निर्देश पे बेचने का (विचार) पे प्रबंधक लापता हैं ,
जे.एन महाविद्यालय परिसर में बालू माफ़ियाओ के अवैध क़ब्ज़े जैसे मुद्दे पे कुलपति लापता हैं
छात्रों पे लगभग 50 प्रतिशत जैसे शुल्क के बोझ वृद्धि पे कुलपति लापता हैं
कुलपति महोदय सिंडिकेट में छात्र प्रतिनिधियों की ग़ैरूपस्थिति से लापता हैं
लगभग 1.5 लाख छात्रों के शैक्षणिक मुद्दों पे माननीय कुलपति लापता हैं
महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव ने बताया कि सालाना एफ़लिएशन अब तक छात्रों को नहीं हुआ प्राप्त , स्नातकोत्तर सत्र समय से विलम रहा साथ हीं अब तक परीक्षा परिणाम छात्रों को नहीं मिलना, पर्याप्त किताबों का पुस्तकालय में कमी होना जैसे कंभीर शैक्षणिक समस्याओं पर माननीय कुलपति लापता
ऐसे में अभाविप राँची , राजभवन से अनुरोध करती है की ऐसे कुलपति को जल्द से जल्द कुलपति के दायित्व से मुक्त करने पे विचार करे राजभवन
सूचनार्थ
सौरव कुमार
कार्यालय मंत्री
राँची महानगर