जिला बाल संरक्षण कार्यालय की समीक्षा बैठक संपन्न।
आज दिनांक 23-06-2025 को समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव द्वारा मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत कार्यरत सभी घटकों, जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति से प्राप्त परित्याग बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण, एकल अभिभावक वाले बच्चे एवं अनाथ बच्चों को योजनाओं से आच्छादित किये जाने, वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से पीड़ित बालिकाओं/ महिलाओं के आवासन, विधिक सहायता, परामर्श और पुलिस सहायता जैसी सेवाओं की समीक्षा की गई। वहीं मिशन वात्सल्य योजना, स्पॉन्सरशिप एवं फॉस्टर केयर योजना के साथ ही चाइल्ड प्रोटेक्शन पॉलिसी, वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, सड़क पर जीवनयापन करने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करने, बाल श्रम, बाल व्यापार, बाल विवाह, बाल संरक्षण, किशोर न्याय अधिनियम, बच्चों से जुड़े अन्य मामलों पर चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने बाल कल्याण समिति को जिले में वैसे जगह/समुदाय को चिन्हित करने का निर्देश दिया जहां से बाल विवाह के मामले सामने आते हो तथा उन क्षेत्रों के विद्यालय में जाकर बाल विवाह का व्यापक प्रचार प्रसार करने, बच्चों को शपथ दिलाने, बाल विवाह से ग्रसित बच्चों का आवासीय विद्यालय में दाखिला स्किल ट्रेनिंग, रोजगार के लिए लोन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री अभय कुमार झा, बाल संरक्षण कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।
