जन शिकायत निवारण कोषांग की समीक्षा बैठक संपन्न।

आज दिनांक 16.06.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण से प्राप्त शिकायतों एवं उनके निष्पादन की विभागवार समीक्षा की गई ।उन्होंने उप विकास आयुक्त कार्यालय एवं अन्य विभागों से संबंधित आए शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों की जानकारी ली एवं शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाते हुए सभी सुयोग्य लाभूको को योजना का लाभ मिले इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा -निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया । अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के क्रम में प्राप्त शिकायतों और उनके निष्पादन की जानकारी लेते हुए लंबित मामलों का उपायुक्त ने जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायत निवारण में आए हुए विभिन्न विभागों के सभी लंबित मामलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादित करें. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जन शिकायत कोषांग को निर्देश दिया गया कि जिले में शिकायत से संबंधित सारे संचिकाओं का निष्पादन यथाशीघ्र की जाए।



वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपविकास आयुक्त, गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री आलोक वरण केसरी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मौजूद रहे।

